किसान क्रेडिट कार्ड लोन के बारे मे जानकारी | kisan credit card loan ke bare mein jankari

kisan credit card loan ke bare mein jankari –क्या आप भी केसीसी लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं आपको भी लगता है कि किसान सम्मान निधि की राशि आपकी खेती के लिए पर्याप्त नहीं हैं तो यह लेख आपके लिए है आप किसी से लोन लेकर अपनी खेती को और बेहतर बना सकते हैं|

किसान भाइयों खेती से जुड़े हमें विभिन्न कार्यों के लिए जैसे बीज खाद दवाइयां लेने की जरूरत पड़ती है | पैसों की समस्या होने के कारण अक्सर किसान भाई इन चीजों में कमी कर देते हैं जिससे उनकी उपज तथा मुनाफे में भारी कमी देखने को मिलते हैं | पैसों की इस कमी को दूर करने के लिए के यानी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रारंभ की गई है इस सुविधा के तहत किसान भाई अपनी खेती कार्यों के लिए ले सकते हैं जो कि बहुत ही कम ब्याज दर पर उपलब्ध है |

किसान क्रेडिट कार्ड से किसान भाई लाख तक का लोन मात्र 4% ब्याज दर से ले सकते हैं | लेकिन उनके साथ कुछ शर्तें भी शामिल है जिसका उल्लेख हम नीचे विस्तृत जानकारी में आपको बता रहे हैं कृपया हर शर्तों को ध्यान से पढ़ें ताकि लोन लेते वक्त आपको बैंक के द्वारा कोई समस्या ना हो |

किसान क्रेडिट कार्ड योजना | kisan credit card yojna

किसान क्रेडिट कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है जो कई वर्षों से चली आ रही है | लेकिन ज्यादातर किसान भाई इसे नहीं है | यह योजना किसान भाइयों को खेती से जुड़े यानी बीज दवाइयां लोन उपलब्ध कराती हैं | हाल ही में योजना के तहत यह भी घोषणा की कि किसान भाई अब इस लोन का 10% अपने घरेलू कार्य के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

उदाहरण के लिए यदि आप एक लाख तक का लोन लेते हैं 90000 आप कृषि कार्यों में तथा 10 आप घरेलू कार्यों में खर्च कर सकते हैं |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को तीन लाख तक का किसान लोन 4% ब्याज दर पर उपलब्ध करा कराया जाता है | लेकिन इसके साथ कुछ शर्तों को भी रखा गया है |

केसीसी लोन का उद्देश्य | kcc loan ka purpose

हमारे देश में किसानों की स्थिति पहले से बहुत अच्छी नहीं रही है, बैंक किसानों को अलग नजर से देखता रहता है जैसे हमने तुमसे कर्जा लेकर रखा है | ज्यादातर बैंक किसानों को अलग-अलग दस्तावेजों के नाम पर पुल लिख देते हैं, इससे हमारे छोटे और जरूरतमंद किसानों को लोन नहीं मिल पाता तथा यह किसान बाहर से किसी साहूकार या पूंजीपति से ज्यादा ब्याज दर पर लोन लेते हैं | किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य भारत के किसानों को कम ब्याज दर पर बिना किसी रूकावट के लोन उपलब्ध कराना है |यह यह योजना किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाती है | किसानों को किसी साहूकार के पास जाकर गिराने की आवश्यकता नहीं होती और उसे घर से कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध हो जाता है |

केसीसी लोन की पात्रता | kcc loan ki patrata

यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेना चाहते हैं, तो आपके पास एक जमीन होनी चाहिए जो आपके नाम पर हो | यदि आप किसी दूसरे की जमीन पर खेती कर रहे हैं तो आपको यह लोन नहीं दिया जाएगा कहने का अर्थ किया है कि जमीन के कागज है जाकर अपने खेती के काम किसान क्रेडिट कार्ड लोन ले सकता है |

केसीसी लोन के लिए आवश्यक कागज | kcc loan required documents

किसान भाई भारत सरकार द्वारा 1.6 लाख तक के किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर किसी भी कोई गिरवी नहीं रखनी पड़ती लेकिन जब आप बैंक के पास जाएंगे तो आप से कुछ दस्तावेज मांगेंगे इन दस्तावेजों के बिना लोन नहीं देंगे | इसलिए किसान भाई से अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए निर्णय दस्तावेज अपने साथ लेकर जाएं |

यदि आपने कोई पूर्व में ऋण नहीं लिया है तो आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है

  • आपका पहचान पत्र आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • खेती के भूमि के कागज यानी खसरा खतौनी

यदि आपने कोई पूर्व में ऋण लिया है और दोबारा ऋण लेने जा रहे हैं तो आवश्यक दस्तावेज

  • आपका पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • भूमि के कागज खसरा खतौनी
  • पूर्व बैंक से नो ड्यूज फॉर्म जिस पर यह लिखा होता है कि इस बैंक का ऋण आपने चुका दिया है

केसीसी लोन के फायदे | kcc loan ke fayde

किसान भाई लोन के क्या फायदे हैं यह आप से बेहतर कौन समझ सकता है केसीसी लोन किसान भाइयों के लिए एक वरदान है | किसान क्रेडिट कार्ड लोन के फायदे इस प्रकार हैं यह लोन आपको आर्थिक रूप से समृद्ध बनाता है जिसकी मदद से आप खेती से जुड़े सामान खरीद सकते हैं |

इस लोन के माध्यम से आप खेती में गुणवत्ता वाले बीज,रसायन का प्रयोग कर अपनी पैदावार बढ़ा सकते हैं | यह लोन आपको उन बड़े साहूकारों के चंगुल से मुक्ति दिलाता है जो बहुत ज्यादा ब्याज दरों पर लोन प्रदान करते हैं | इस लोन का 10% आप घरेलू कार्य जैसे घर की मरम्मत खर्चे पर भी खर्च कर सकते हैं |

kcc loan ke fayde
kcc loan ke fayde

लोन लेना किसान भाइयों को पसंद नहीं है लेकिन यह हमारी मजबूरी बन गई है यदि हम लोन लेकर फसल की बुवाई तथा कटाई करते हैं तो हम अगली फसल की भी तैयारी अच्छे से कर लेते हैं यदि पैसों के वजह से देरी होती है हमें मुनाफा भी कम मिलता है और अगली फसल की बुवाई भी लेट में होती है जिससे उस फसल की उपज भी कम होती है |

कभी-कभी सरकार बदलने पर इसका फायदा भी मिल जाता है कुछ सरकारें पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से कर देती है | इसी का फायदा उठाकर कुछ किसान सरकार के 3-4 साल में किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेते हैं तथा अगले वर्ष सरकार बदलते ही उनका लोन माफ हो जाता है |

केसीसी लोन पर ब्याज दर कितना | kcc loan par byaj dar kitna

किसान भाई किसान क्रेडिट कार्ड तीन लाख तक प्रदान करता है यदि इस लोन को किसान 1 साल के अंदर भर देता है तो उसको 4% का ब्याज देना होता है | यदि किसान उस लोन को 1 वर्ष बाद भरते हैं तो किसान को 7% ब्याज देना होता है | लेकिन समय से 1 साल के अंदर यदि लोन दिया जाए 3% की छूट मिल जाती है आता हमें सिर्फ 4% ही ब्याज देना होता है |

उदाहरण के लिए संतोष एक किसान है जिसने 200000 का लोन लिया है यदि वह इस लोन को साल के अंदर जमा कर देता है तो उसे 4% की दर ही भुगतान करना होगा , यानी उसे सिर्फ 8,000 ही अतिरिक्त देने होंगे इस प्रकार उसको कुल 208000 रुपए बैंक को देने होंगे |

लेकिन यदि वह इस लोन का भुगतान 1 वर्ष के बाद करता है तो उसे 7% का ब्याज देना होगा, अतः उसे 14000 रुपए प्रतिवर्ष ब्याज के रूप में देने होंगे, प्रकाश उसे 214000 बैंक को देने होंगे |

Kcc Loan ki jankari