किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं 2023 – किसानों के लिए लोन मुक्ति योजना देश में कई बार चलाई जाती है इस योजना के तहत किसान भाइयों को उनको खेती के लोन से मुक्त कर दिया जाता है ताकि वे अपनी बाकी जिम्मेदारियों को पूरा कर सके और उनके ऊपर से यह कर्ज हट सके,
ज्यादातर फसल की पैदावार अच्छी ना होने पर या मौसम अनुकूल ना होने पर फसल की उपज अच्छी नहीं हो पाती है जिससे मुनाफा नहीं होता है | इससे हमारे किसान भाई लोन की भरपाई करने में असमर्थ रहते हैं ऐसे में वह सरकार से यही आस लगाए रहते हैं कि सरकार उनका खेती का लोन माफ कर दें जिससे वह बैंक को जोधन कर्जा देने के लिए रखे हैं उसे अपनी अगली फसल की उन्नति के लिए लगा सके |
किसान लोन माफी करना अच्छी बात है या बुरी बात इसके बारे में अंतिम परिणामों पर जाना आवश्यक है | अधिकांश देश में योजना असहाय किसानों के लिए होती है जो अपने कर्ज को उतारने में असमर्थ होती हैं और इन्हें सरकार यह मौका देती है कि आप पुराना कर्चना दीजिए और अगली फसल पर ध्यान दीजिए |
Scheme | किसान क्रेडिट कार्ड लोन मुक्ति योजना |
Work | किसान क्रेडिट कार्ड लोन माफ |
लेकिन इन कुछ असमर्थ किसानों की आड़ में हमारे देश के जो समर्थ किसान हैं जो लोन की भरपाई में सक्षम है, वह भी यही चाहते हैं, कि उनका भी लोन माफ हो जाए | हालांकि खेती का लोन इतना बड़ा नहीं होता जो सरकार पर दबाव डाल सके जितना लोन सरकार किसानों का माफ करती है उससे कहीं ज्यादा तो हमारे नेता आकर खत्म कर देते हैं |
तो ऐसे में अगर उस पैसों से किसान भाइयों का भला हो रहा है तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है | आखिर किसान भाई ही हमारे देश के लोगों को खाना दे रहे हैं | ऐसे में देश की भी जिम्मेदारी बनती है कि किसानों के लिए भी कुछ करें सरकार लोन माफी के लिए अलग-अलग समय पर योजनाएं लाती रहती हैं |
परंतु यह प्रायः देखा गया है कि जब सरकार को चुनाव कराना होता है या सत्ता परिवर्तन होता है, तभी ऐसी घोषणाएं की जाती है, सरकार किसानों की आड़ में अपना वोट बैंक तैयार करती है ताकि किसान भाई उन्हें वोट दे सके और सत्ता में आने के बाद वह लोन माफ करें |
कभी-कभी तो यह देखा गया है, कि सरकारी यह घोषणा कर देती है कि उनका पूरा लोन माफ हो जाएगा, इसी आस में किसान भाई उन सत्ता दलों को वोट देते हैं फिर वह सत्ता में आने के बाद किसान भाइयों का 2 साल तक कोई कार्य नहीं करते 2 साल के बाद वह कुछ किसानों का ही लोन माफ करते हैं जिससे किसान भाइयों को बहुत ठेस पहुंचती है | ऐसे में हमें यह समझना होगा कि सारे लोन कभी भी पूर्ण रूप से माफ नहीं होता हर सरकार यह चाहती है, कि कुछ ही लोन माफ करें उस लोन के दम पर वह ढिंढोरा पिटती है कि हमने पूरे किसान भाइयों का लोन माफ किया , तो यदि अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपका पुराने से पुराना बड़े से बड़ा लोन भी माफ हो जाएगा तो एक बात यह सुनिश्चित कर लें कि क्या वह सरकार आपका सारा लोन और पुराने डेट का भी लोन माफ करने के लिए तैयार है |
किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं 2023 | kisan credit card ka paisa maaf hoga ya nahi 2023
इस वर्ष 2023 में किसान क्रेडिट कार्ड लोन माफ होगा कि नहीं यह संशय काफी किसान भाइयों के मन में बना हुआ है, आमतौर पर यह देखा गया है कि जब चुनाव आता है तो सरकारी लोन माफी की घोषणा का ऐलान कर देते हैं, यह घोषणा हमेशा राज्य सरकारें ही करती हैं | केंद्र सरकार यह घोषणा कभी-कभार कर देती हैं तो यदि आपके राज्य में चुनाव नजदीक है या अगले साल है तो यह पूरी संभावना है ती है कि आपका लोन माफ हो सकता है, लेकिन यदि चुनाव देर में है तो किसान भाइयों से अनुरोध है कि वह लोन माफी के इंतजार में ना बैठे | क्योंकि लोन का ब्याज भी धीरे-धीरे बढ़ने लगता है, इससे आपके खाते की स्थिति भी बेकार हो जाती है आप का क्रेडिट स्कोर गिर जाता है जिसे आसान भाषा में बैंक डिफाल्टर घोषित कहता है| अगर कुछ सालों बाद लोन माफ हो भी गया और अगर आप किसी कारणवश दोबारा लोन लेने जाते हैं, तो बैंक आपको लोन नहीं देगा क्योंकि आपने पुराना लोन समय पर चुकता नहीं किया है |
किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं 2023
ऐसा कई बार देखा गया है कि जो बड़े किसान हैं जो संपन्न किसान है वह सरकार के तीसरे या चौथे साल में किसान क्रेडिट कार्ड लोन ले लेते हैं और सरकार बदलने की प्रतीक्षा करते हैं सरकार बदलते ही उनका केसीसी लोन माफ हो जाता है और वह फिर से तीसरे या चौथे साल लोन ले लेते हैं और यह क्रम वह हर बार दोहराते रहते हैं | हालांकि ऐसे लोगों को लोन की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन यह लोग उस लोन की राशि को अपने निजी कार्यों में प्रयोग करते हैं |
यदि आपका लोन पुराना है, तो बैंक आपको वन टाइम सेटेलमेंट यानी OTS की व्यवस्था प्रदान करता है | आप बैंक कर्मचारी से कहिए कि हमें लोन चुकाने में असमर्थ हैं, कृपया हमारे लोन पर कुछ छूट दे दी जाए हम पूरी राशि नहीं चुका सकते तो बैंक आपको 25% से लेकर 50% तक छूट प्रदान कर देता है कभी-कभी या छूट 75% तक होता है |
kisan credit card ka paisa maaf hoga ya nahi 2023
उदाहरण के लिए यदि आपने दो लाख का लोन लेकर रखा है और आप 4 साल से ज्यादा देरी के बाद भी लोन नहीं चुकाए हैं और चुकाने में असमर्थ हैं तो आप बैंक के कर्मचारी से कहिए कि हमें अपने लोन OTS के माध्यम से करवाना है | बैंक का कर्मचारी आपके लोन की राशि पर कुछ छूट देगा यदि वह 50% की छूट देता है तो आपको सिर्फ एक लाख तक की लोन बैंक को जमा करना होगा यदि वह 75% की छूट देता है तो आपको सिर्फ 25 हजार की राशि ही बैंक को जमा करनी होगी | और यह विकल्प सबसे उत्तम विकल्प है, इससे आपका खाता कभी भी डिफाल्टर घोषित नहीं होता और आपको दोबारा लोन लेने के लिए कोई समस्या नहीं होती | लेकिन यदि आप लोन माफी का इंतजार करते हैं और सरकार लोन माफ नहीं करती है तो यह आपके ऊपर लोड बढ़ता जाता है और आपके खाते को डिफाल्टर घोषित करने के लिए बैंक तैयार रहता है |
किसान भाई थोड़ा सामाजिक तत्वों से सतर्क रहें यह देखते रहे कि क्या पार्टी लोन माफी की बात कर रही है| उसके सत्ता में आने के कुछ संकेत है यदि आपको लगता है कि यह पार्टी सत्ता में नहीं आ सकती है तो कभी भी उस लोन माफी वाली सरकार के भरोसे मत बैठिए, और यदि जो पहले से ही सत्ता में चल रही पार्टी है वह इतनी समर्थ है और वह जानती है कि हम अगली बार भी चुनाव जीत ही जाएंगे तो वह कभी भी किसान भाइयों से लोन माफी के लिए नहीं कहती है, तो किसान भाई राजनीतिक चंगुल में ना फंसे अपने विवेक का परिचय देते हुए लोन माफ के भरोसे ही ना बैठे उसके अलावा भी बहुत सारे विकल्प हैं जिससे हम कम लोन चुकता करके ही दोबारा फिर से लोन ले सकते हैं और अपनी फसल का कार्य पूरा कर सकते हैं |
आपको यह हमारा लेख कैसा लगा नीचे कमेंट में हमें जरूर बताएं इस वेबसाइट पर हम KCC Loan से जुड़े सारी बातें करते रहते हैं आपकी कोई भी समस्या का समाधान इस वेबसाइट पर उपलब्ध होगा यदि नहीं है, तो आप नीचे कमेंट में हमें अपनी समस्या बता सकते हैं | हम जरूर उस पर कोई लेख लिखकर आपका समाधान करेंगे बहुत-बहुत धन्यवाद |
क्या 2023 मे किसान लोन माफ होगा ?
नहीं , संभावना कम है
केसीसी लोन कब माफ होगा ?
2024 मे
- किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं 2023 | kisan credit card ka paisa maaf hoga ya nahi 2023 IN HINDI
- किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन कैसे मिलता है 2023 | kisan credit card per loan kaise milta hai
- किसान क्रेडिट कार्ड लोन के बारे मे जानकारी | kisan credit card loan ke bare mein jankari
- केसीसी लोन लिमिट | kcc loan limit per acre